Report By : ICN Network (UP News)
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बार के सत्र में यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, यूपी विधानसभा में बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सपा मुखिया ने कहा कि सरकार हर बार सबसे बड़ा बजट पेश करती है। पर उस बजट को खर्च नहीं कर पाती है।
आगे अखिलेश यादव ने अलग-अलग मंत्रालयों को पिछले वर्ष आवंटित किए गए बजट और उस पर हुए खर्च का भी जिक्र करते हुए कहा कि क्या शेरो-शायरी से बातें जमीन तक पहुंच जाएगी। जो बातें मैंने कही है। उस पर क्या कहेंगे। सदन जाने कि आप बजट क्यों नहीं खर्च कर पा रहे है। आप जो प्रोविजन कर रहे हो। वह आंकड़े गलत हैं। या जो खर्च करने जा रहे हैं तो वो डेटा गलत हैं। बीजेपी की नीति आम जनता के लिए नहीं है। वह सिर्फ 10 प्रतिशत संपन्न लोगों के लिए है। आप भी सुने अखिलेश यादव का ये वीडियो…