• Wed. Jul 23rd, 2025

प्रियंका गांधी के करीबी नेता को कांग्रेस ने किया 6 साल के लिए निष्कासित,जारी किया गया पत्र

Report By : Rashid Arif Lucknow (up)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रियंका गांधी के करीबी कहे जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी संसद सदस्य महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर जानकारी दी है ।

आचार्य प्रमोद कृष्णम कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ इन दिनों काफी नजदीकियां बढ़ती हुई देखी जा रही थी। आचार्य प्रमोद कृष्ण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कई बार कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं पर टिप्पणी करते हुए कई ऐसे बयान दिए जिसको लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को प्रस्ताव भेजा जिसमें आचार्य प्रमोद कृष्णम पर कार्यवाही की मांग करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित की बात कही, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संज्ञान लेते हुए प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने एक बयान में कहा था कल्की धाम के उद्घाटन का निमंत्रण देने प्रधानमंत्री मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी अगर कांग्रेस पार्टी को मुझपर कोई कार्यवाही करनी है तो कर सकते है आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयानों से मानो ऐसा लग रहा था जैसे प्रमोद कृष्णम भारतीय जनता पार्टी का जल्द ही दामन थाम लेंगे कांग्रेस पार्टी के निष्कासन के बाद अब जल्द ही अचार प्रमोद कृष्णम कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *