• Sun. Jan 25th, 2026

सपा की तरफ से आलोक रंजन ने दाखिल किया पर्चा, यूपी में मुख्य सचिव रह चुके हैं

Report By : Ankit Srivastav (Political News)
उत्तर प्रदेश के नौकरशाही में एक ऐसा नाम जो कभी समाजवादी पार्टी की सरकार में अलग पहचान रखता था। अखिलेश यादव के नेतृत्व में उसे नाम ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा के लिए पर्चा भी दाखिल कर दिया है।

समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा में नामांकन दाखिल करने वाले आलोक रंजन जो सपा सरकार में मुख्य सचिव हुआ करते थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में ज्वाइन की। इसके साथ ही राज्यसभा के लिए नामांकन भी दाखिल किया। अखिलेश यादव के और समाजवादी पार्टी के फैसले का स्वागत लोक कर रहे हैं। लखीमचंद्र यादव जो जो भारतीय जन सेवा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। उन्होंने भी सपा के इस फैसले का स्वागत किया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)