• Fri. Nov 22nd, 2024

कानपुर में कक्षा 9 के छात्र ने बनाया देश में पहला इलेक्ट्रिक सायकल का यूनिक माडल,बाजार में बिक रही अन्य इलेक्ट्रिक साइकल से तीन गुना कीमत होगी कम

Report By : ICN Network KANPUR (up)

कानपुर में कक्षा 9 में पढ़ने वाले दो छात्रों ने अपने हुनर से इलेक्ट्रिक साइकिल का मॉडल तैयार किया है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की खास बात यह होगी कि यह बाजार में आ रही बड़ी-बड़ी कंपनियां की इलेक्ट्रिक साइकिल से बिल्कुल अलग होगी। इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत भी बाजार में शुरुआती इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत से 3 गुना कम हो सकेगी। इस मॉडल को इस तरह से तैयार किया गया है की इलेक्ट्रिक साइकिल के अगले और पिछले दोनों पहिया में ही मोटर लगाई जाएगी।आइए अब आपको पढ़वाते हैं की मॉडल किस तरह से काम करेगा और इसे छात्रों ने कैसे बनाया है…

एवरेज इलेक्ट्रिक बायसिकिल के माडल को बनाने वाले कानपुर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र कीर्तिराज ने बताया की बाजार में मिलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल्स की कीमत 25000 रुपए से शुरू होती है, उनकी कीमतें तकरीबन एक से डेढ़ लाख रुपए तक की होती हैं। इस वजह से आम आदमी की पहुंच तक इलेक्ट्रॉनिक साइकिल नहीं होती है। इसलिए इलेक्ट्रिक साइकिल के एक खास मॉडल को तैयार किया गया । यह इलेक्ट्रिक साइकिल अन्य इलेक्ट्रिक साइकिल से इस तरह भी अलग होगी कि आमतौर पर अन्य साइकिलों में मोटर पिछले पहिए में लगाई जाती है। जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक साइकिल का पिछला पहिया घूमता है और आगे वाला पहिया फ्री अपने आप मूव करता है। लेकिन जो मॉडल हमने तैयार किया है ,उसमें एक मोटर अगले पहिए में भी लगाई जाएगी इसका बेनिफिट यह होगा कि जब एक मोटर चलेंगी तो दूसरी मोटर अपने आप बैटरी बैकअप अर्जित करेगी। ऐसे में एक मोटर की बैटरी खत्म होने पर दूसरी मोटर के कैबिनेट से अपने आप चार्जिंग होकर साइकिल चलती रहेगी। इसका फायदा यह होगा कि जब पिछले पहिए की मोटर चार्जिंग खत्म होगी तो अगले पहिए की चार्जिंग से साइकिल चलने लगेगी। जब अगले पहिए की चार्जिंग खत्म होगी तो पिछले पहिए की चार्जिंग से साइकिल चलने लगेगी। कीर्तिराज ने बताया इस तरह से तकरीबन 70 से 80 किलोमीटर का सफर इस इलेक्ट्रिक साइकिल से तय किया जा सकेगा। जिसमें चार्जिंग की समस्या सामने नहीं आएगी। इसकी स्पीड की बात की जाए तो तकरीबन 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इसकी स्पीड रहेगी।

आम आदमी साधारण सायिकल को बना सकेगा काम कीमत में इलेक्ट्रिक –

कीर्ति राज ने बताया कि अभी तो यह मॉडल तैयार किया गया है ।लेकिन जब इसे साधारण साइकिल में लगाने का प्रयोग शुरू किया जाएगा, तो बस 6 से 7 हजार रुपए में इसको आराम से अपनी साधारण साइकिल में असेंबल किया जा सकेगा। जिससे एक साधारण साइकिल इलेक्ट्रिक साइकिल का रूप ले लेगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *