Report By :Report By : ICN Network (kanpur)
शनिवार की शाम से लेकर देर रात तक शहर की सड़क से लेकर पुल और चौराहे वाहनों के जाम से भर रहे। लोगों को 500 मीटर जाने के लिए भी आधे घंटे का समय लग रहा था। शहर के घंटाघर चौराहे का दृश्य कुछ नहीं था कि वाहन रेंगने को भी तरस रहे थे। टाटमिल की ओर जाने वाला पुल पूरी तरह से भर चुका था जो देर रात तक भारत रहा लोग घंटो उसमें फंसे रहे हैं। इसी तरह से पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थी ट्रेनों में अंदर जाने के लिए परेशान होते रहे।
कमर्शियल वाहन परीक्षार्थियों से भरे हुए थे ,तो ऑफिस से छूटे हुए वहां फस गए।शहर के ऐसे रास्ते जहां पर परीक्षा केंद्र बने हुए थे और उन रास्तों पर जो रेलवे स्टेशन की तरफ जाने के लिए थे उन रास्तों पर शहर के बीच घंटों जाम लग रहा। लेकिन इस जाम से निजात दिलाने वाला कोई भी ट्रैफिक सिपाही नजर नहीं आ रहा था। ट्रैफिक से निपटने के लिए सारे प्लान फेल हो गए शहर की सड़कों पर लोग जाम से घंटों जूझते रहे।
शहर के मुख्य मार्गो में जहां परीक्षा केंद्र से लगे रास्ते रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे ,उनमें सबसे ज्यादा परेड चौराहा बड़ा चौराहा मूलगंज चौराहा लाटूश रोड चौराहा मेस्टन रोड नई सड़क हालसी रोड ,सिविल लाइन कर्नलगंज इलाके जाम से ज्यादा प्रभावित रहे । इसी तरह से घंटाघर जाकर कट्टी की तरफ जाने वाला रास्ता भी जाम के कारण घंटे वाहनों से भरा हुआ दिखाई दिया।