Report By : ICN Network Kasganj (UP)
कासगंज शहर में सोमवार को पेपर लीक होने के आरोप लगाकर पुलिस भर्ती की परीक्षा देने वाले सैकड़ो अभियार्थियों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बीजेपी सरकार मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए और सरकार से पेपर निरस्त करने की मांग की है। इस दौरान पुलिस भर्ती के अभ्यार्थियों ने शहर में पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शन किया है।
उत्तरप्रदेश में 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस काँस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षाएं हुई थी, इस दौरान यूपी के कई जिलों से पेपर लीक होने जैसे खबरें भी सामने आयी थी। पेपर लीक होने की खबर पर आज कासगंज शहर के विलराम गेट पर पुलिस भर्ती के सैकड़ो अभ्यार्थी एकत्रित हो गए और सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारों से नारेबाजी करते हुए पेपर निरस्त कराए जाने की मांग की है। पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि उन्होंने अपना घर छोड़कर दिन-रात पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी की, और पेपर लीक हो गया, जो गलत है, उनकी मांग है कि पेपर लीक हुआ है और इस पेपर को अब निरस्त कराया जाए।