• Mon. Feb 24th, 2025

समाजवादी पार्टी ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट,11 उम्मीदवारों के नाम घोषित

Report By : Rashid Arif Lucknow (up)
2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 16 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे ,वही दूसरी लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लग चुकी है।

मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक,आंवला से नीरज मोर्य,शाहजहांपुर से राजेश कश्यप,हरदोई से उषा वर्मा,मिश्रिख से रामपाल राजवंशी,मोहनलालगंज से आर के चौधरी,प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल,बहराइच से रमेश गौतम,गोंडा से श्रेया वर्मा,गाजीपुर से अफजाल अंसारी,चंदौली से वीरेंद्र सिंह लोकसभा प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

समाजवादी पार्टी के द्वारा अब तक उत्तर प्रदेश में 27 लोकसभा प्रत्याशियों की नाम का ऐलान कर दिया गया है हालांकि समाजवादी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट ने सभी को चौंका दिया है कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग का मुद्दा अभी भी पूरी तरह से बना हुआ है और अखिलेश यादव ने ऐसे समय में लोकसभा की 11 प्रत्याशियों के नमो का ऐलान कर दिया है अखिलेश यादव कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 11 सीट देना चाहते हैं हालांकि कांग्रेस 11 सीटों पर तैयार नहीं है एक तरफ उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है और वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में विपक्ष एकजुट नजर नही आ रहा है ।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर एक बयान दिया उत्तर प्रदेश में पहले सीट बंटवारे की बात हो जाए उसके बाद में हम भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सम्मिलित होंगे अखिलेश यादव के बयान के बाद यह तो साफ हो गया है कि अभी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में सीटों पर सहमति नहीं बनी है माना यह भी जा रहा है भारत जोड़ो में यात्रा में डॉक्टर पल्लवी पटेल के सम्मिलित होने से अखिलेश यादव कहीं ना कहीं कांग्रेस से नाराज है ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *