• Thu. Nov 21st, 2024

मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने दिया बड़ा बयान, बेरोजगार नौजवानों को लेकर साधा बीजेपी पर निशाना

Byadmin

Feb 20, 2024 #Dimple Yadav, #Mainpuri, #MP
Report By :Umakant Batham Mainpuri (UP)

सपा सांसद डिंपल यादव आज मैनपुरी जिला कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से की मुलाकात की मुलाकात के दौरान आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियो की समीक्षा इसके साथ ही शहर में कई कार्यक्रमों में लिया शामिल हुई तो कहीं अपने से बड़ों का आशीर्वाद लिया ।

मीडिया से रूबरू हुई जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए

भाजपा पर निशाना सादा बताया किसान मजदूर छात्र नौजवान विरोधी है। चुनाव मुद्दों की बात करें तो भाजपा महंगाई बेरोजगारी की बात नहीं करती है नफरत फैला कर जीतना चाहती है चुनाव धरने पर बैठे किसानों को लेकर सांसद मैनपुरी ने कहा किसान ही बदल डालेंगे भाजपा की सरकार , उन्होंने कहा किसानों पर किया जा रहा वाटर कैनन का प्रयोग और लाठीचार्ज उन्होंने नौजवानों को लेकर कहा कि नौजवानों को नहीं मिला रोजगार आम आदमी हो रहा परेशान मजदूरी के लिए भटक रहे मजदूर,अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी कहां-कहां से अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी यह तय कर लिया गया है उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और भाजपा को हराने का काम करेंगी ।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कि भाजपा को 10 वर्ष में कितने युवाओं को रोजगार दिया किसानों का न्याय क्यों नहीं मिल रहा इस पर भी चर्चा करनी चाहिए भाजपा अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए धार्मिक मुद्दों को उठाकर लोगों को बांटने का काम करती है!

सपा नेत्री डिंपल ने कहा कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सरकार को उनकी बात सुनकर हल निकालना चाहिए युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं अग्निवीर जैसी योजनाएं संचालित कर सरकारी युवाओं के साथ मजाक कर रही है।सपा सांसद डिंपल यादव कई एक सवालों को टालते हुए बोली कि स्वामी प्रसाद मौर्या और पल्लवी पटेल का सपा ने हमेशा सम्मान किया है और वक्त आने पर हमेशा सम्मान करती रहेगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *