Report By : Rashid Arif Lucknow (up)
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सपा और कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में गठबंधन हो गया है सपा के साथ गठबंधन होने के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक बड़ा बयान दिया है सपा और कांग्रेस उत्तर प्रदेश में साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है। उत्तर प्रदेश लोकसभा की 80 सीटे गठबंधन जीतने जा रही है भारतीय जनता पार्टी जो कहती है की उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट जीत रही है सपा और कांग्रेस का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के किले को ध्वस्त करने जा रहा है। 2024 लोकसभा चुनाव में गठबंधन की सरकार केंद्र में बनने जा रही है अमेठी और रायबरेली को लेकर अजय राय ने कहा अमेठी और रायबरेली कांग्रेस परिवार सीट है। उसका निर्णय जल्द हो जाएगा ।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है ।उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और सपा की सहमति बन गई है । कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी वही समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी ऐसे में दोनों पार्टियों के लिए अपने-अपने कार्यकर्ताओं को एक साथ आने का मंत्र देने की जरूरत पड़ रही है लंबे समय से सपा और कांग्रेस में जुबानी जंग चलती आ रही थी जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में गठबंधन का ऐलान कर दिया ऐसे में कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलकर गठबंधन के प्रत्याशी को लड़ने के लिए पार्टी के द्वारा अब मंत्र देना शुरू कर दिया गया है।