• Thu. Jan 29th, 2026

बहुजन समाज पार्टी के अंबेडकर नगर सांसद ने प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा,बीजेपी में हुए शामिल

Byadmin

Feb 25, 2024 #BJP
Report By : Rashid Arif Lucknow (up)
2024 लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका काफी समय से चर्चा चल रही थी ,बहुजन समाज पार्टी के कई नेता बीजेपी और कांग्रेस के संपर्क में है। लेकिन आज रितेश पांडे के इस्तीफा के बाद सारी चीज सामने आ गई है ।उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से सांसद रितेश पांडे ने रविवार को बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है ।हालांकि इस्तीफा देने के बाद रितेश पांडे ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है माना जा रहा है आगामी लोकसभा चुनाव में रितेश पांडे को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की अंबेडकर नगर सीट से लोकसभा प्रत्याशी का उम्मीदवार बना सकती है।

बहुजन समाज पार्टी के अंबेडकर नगर लोकसभा से सांसद रितेश पांडे ने आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रभारी वेजयंत जय पांडा मौजूद रहे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने रितेश पांडे के जॉइनिंग की जानकारी दी ।

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है जी हां आपको बता दें आज बहुजन समाज पार्टी के अंबेडकर नगर सांसद रितेश पांडे ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है वही जानकारी यह भी मिल रही है कि बीएसपी के जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव आज कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हो रहे हैं हालांकि सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद जौनपुर सीट समाजवादी के खाते में है अब देखने वाली बात यह होगी श्याम सिंह यादव को लेकर सपा और कांग्रेस में किस तरह की रणनीति बनती है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)