• Thu. Jan 29th, 2026

सांसद दिनेश शर्मा बोले – UP मे 80 सीटो पर जीतेगी बीजेपी, विपक्ष सिर्फ एक से दो सीटो के लिए लड़ेगा

Byadmin

Feb 25, 2024 #BJP, #kanpur
Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने रविवार को कानपुर के एच.एन मिश्रा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ,कानपुर में बीजेपी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के लोकसभा सम्मेलन में शिरकत करी इस दौरान उनका 51 किलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित करके सम्मेलन की शुरुआत की गयी इस अवसर पर प्रधानमंत्री के मन की बात के भी कार्यक्रम को उपस्थित सभी लोगों ने देखा और सुना वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि जैसे पहले हर रविवार रामायण का सीरियल आता था जिसमें लोग इंतजार करते थे इसी तरीके से मन की बात के कार्यक्रम का लोग इंतजार करते हैं पीएम मोदी के कार्यकाल में जो भी काम हुए हैं वह किसी भी सरकारों ने नहीं किए हैं उन्होंने किसी भी काम को पीछे नहीं रखा है चाहे वह पढ़ाई से संबंधित हो चाहे बेरोजगारी से संबंधित हो हर कामों को युद्ध स्तर से कराया है

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल तोड़ यात्रा बताते हुए विपक्ष पर जुबानी धावा बोलते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी अब स्टार प्रचारक हो गए हैं जिनको राम मंदिर में राम ही नहीं दिखते हैं एक तरफ अखिलेश यादव अपने परिवार के लोगों को टिकट दिलाते हैं वहीं अब कांग्रेस भी परिवार के लोगों को ही टिकट दिलाने का काम कर रही है यह लोग चाहे कुछ भी कर ले ,परिवारवादी लोग इस देश को नहीं चला सकते हैं इस बार बीजेपी पूरी 80 सीटो से जीतेगी विपक्ष बस एक दो सीटों के लिए लड़ेगा, क्य़ोकि पूरे भारतवर्ष में मोदी की लहर चल रही है ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)