Report By : Ankit Srivastav NCR
गौतमबुद्धनगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य एवं स्पॉन्सरशिप योजना को लेकर जिला संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने मुख्य विकास अधिकारी को उक्त दोनों योजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया, जिस पर एसडीम एवं बीडीओ से सत्यापन उपरांत मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 42 एवं स्पॉन्सरशिप योजना में 49 आवेदन पत्रों पर चर्चा करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि स्पॉन्सरशिप योजना के तहत गरीब और संकटग्रस्त बालक को₹4000 प्रति माह एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 2500 रुपए प्रति माह धनराशि बालक की शिक्षा एवं भरण पोषण के लिए प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र इच्छुक व्यक्ति जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय पुराना कोर्ट फेस-2 नोएडा में संपर्क कर सकते हैं।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।