• Mon. Dec 23rd, 2024

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले – मुंबई जैसी होंगी जौनपुर की सड़क, स्ट्रीट लाइट से सुसज्जित होंगी गलियां

Report By : Ankit Srivastav, Jaunpur (UP)

जौनपुर पहुंचे केंद्रीय सड़क एवम् परिवहन मंत्री ने जिले को एक हजार करोड़ रुपए की सौगात दी,वही नितिन गडकरी ने कहा की 2014 से पहले देश में लगभग 763 हजार किलोमीटर की सड़के थे ।जबकि की देश की मोदी सरकार के दस साल बीतने के बाद करीब 13 हजार किलोमीटर की सड़को का निर्माण करके दिखाया है ।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश का किसान अन्ना दाता है और अब देश का किसान ऊर्जा दाता भी बने है ।
जौनपुर से अयोध्या तक बन रहे है।राष्ट्रीय राज मार्ग से जौनपुर की जनता को 2 घंटे में श्रीराम के धाम में पहुंचने मे लगेगा नितिन गड़करी ने यूपी सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव को मांग पर जिले जौनपुर से मिर्जापुर मार्ग स्थित फ्लाई ओवर के दोनो किनारों पर 7 मीटर चौड़ी सड़क की मांग को मानते हुए पारित करने का ऐलान मंच से किया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *