Report By : TANYA VERMA , ICN Network (ENTERTAINMENT)
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंची। बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर उन्होंने आशीर्वाद लिया। इसके बाद तमन्ना भाटिया ने काशी कॉरिडोर देखा। इन सभी अनुभवों को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने पोस्ट शेयर की है।
साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना ने उत्तर प्रदेश के बनारस पहुंचकर बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। साउथ एक्ट्रेस कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए इसके साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तमन्ना ने अपने अनुभवों को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की है। इस पोस्ट की तस्वीरों में तमन्ना बड़ी ही गौर से ही काशी कॉरिडोर को देखते हुए नजर आ रही हैं। तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह काशी विश्वनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक करती हुई दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री के फैंस सोशल मीडिया पर अलग-अलग कमेंट भी कर रहे हैं।