Report By : Aditya Gupta,Varanasi (UP)
वाराणसी में मशहूर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त दिल्ली ही नहीं बल्कि देशभर में अपने मेकअप की वजह से फेमस हैं. वह लाखों लड़कियों को उनके सबसे बड़े दिन यानी शादी के दिन के लिए राजकुमारी सा तैयार कर चुकी है. वह उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने एक छोटे मेकअप स्टूडियो से अपनी यात्रा शुरू की और मेकअप वर्ल्ड में अपना पद हासिल किया है.वहीं उनके बेहतरीन काम की झलक उनसे जुड़कर वाराणसी की महिलाएं भी देख सकती है और मेकअप वर्ल्ड में अपने सपने को साकार कर सकती है। वही बनारस सेंटर हेड श्रीमती प्रिया मान सिंह का ने बताया कि MDM सिगरा और कचहरी ब्रांच पर फैमली सलून की सुविधा बेहतरीन क्वालिटी के साथ उपलब्ध रहेगी।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की मेकअप के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वालों के लिए बहुत ही संभावनाएं हैं। ऐसा नहीं है कि केवल दिल्ली या मुंबई में ही इसकी संभावनाएं हैं अब अधिकांश शहरों में लोग इसकी तरफ अपने दिलचस्पी दिखा रहे हैं और करियर के रूप में भी देख रहे हैं। आने वाला समय इस क्षेत्र में बहुत सारी संभावनाएं लेकर आने वाला है।