• Sun. Jan 25th, 2026

सपा विधायक के घर लगातार 9 घंटो से ईडी की कार्यवाही जारी, ईडी के अधिकारी घर के अंदर ले गए इलेक्ट्रिक कटर

Report By : Shariq Khan kanpur (UP)
लगातार 9 घंटो से सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान अरशद और इरफान के पिता स्वर्गीय हाजी मुस्ताक के पुराने घर पर ईडी विभाग की टीम ने छापेमारी जारी है। घर की बालकनी पर महिला अर्द्धसैनिक बल को तैनात क‍िया गया है ,घर में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल जब्त कर ल‍िए गए हैं ।किसी को भी बाहर या अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

सूत्रों से मिले जानकारी के मुताबिक ईडी को घर के अंदर अहम दस्तावेज़ और कैश होने की जानकारी मिली है जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने एक इलेक्ट्रिक कटर भी मंगवाया है। जानकारी के मुताबिक इस कटर से तिजोरी भीं काटी जा सकती है। कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके करीबी माने जाने वाले हाजी वसी के घर पर ईडी विभाग की टीम ने छापा मारा है। बता दें, हाजी वसी पर हिंसा फैलाने में फंडिंग करने का आरोप है और सपा विधायक इरफान की पत्नी हाजी वसी की कंपनी हमराज कंस्ट्रक्शन में निर्देशक के पद पर नियुक्त थी। इसलिए ईडी के द्वारा यह कार्रवाई इरफान सोलंकी के लिए मुसीबतें बढ़ा सकती है। वहीं दूसरी तरफ सपा नेत्री नूरी शौकत जिन्हें इरफान का करीबी माना जाता है, के घर भी ईडी विभाग की टीम पहुंची है और जांच कर रही है। बताते चलें, इरफान सोलंकी इस समय महाराजगंज जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ 14 मार्च को आगजनी व आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फैसला आना है। अब देखना ये है की ईडी की जाँच की कारवाही कब तक चलती है और कितनी बड़ी रिकवरी सामने आती है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)