Report By : Shariq Khan ,Kanpur (UP)
Kanpur : जहां वेस्ट यूपी की आठ लोकसभा सीटों के लिए नामांकन जारी है तो वहीं बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट पर मंथर कर रही है। आज देर रात तक बीजेपी की दूसरी लिस्ट आ सकती है। इस बीच, कानपुर सांसद ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। BJP ने कानपुर संसदीय क्षेत्र से जाने माने पत्रकार रमेश अवस्थी को किया लोकसभा प्रत्याशी घोषित। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी है। बीजेपी की पांचवीं लिस्ट रविवार देर रात आ गई है। कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को उन्होंने संक्षिप्त पत्र लिखा था।
जिसकी प्रति उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट की थी। सत्यदेव पचौरी ने कहा था कि वह चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से 2024 के चुनावों के लिए उनके नाम पर विचार न करने को कहा है। वहीं, देर रात बीजेपी की ओर से जारी पांचवीं लिस्ट में सत्यदेव पचौरी की जगह पर रमेश अवस्थी को बीजेपी ने टिकट दे दिया है।
कानपुर नगर सीट को लेकर चल रही कयासबाजी पर पार्टी हाईकमान ने रमेश अवस्थी के नाम पर मुहर लगा दी है। भाजपा ने कानपुर से रमेश अवस्थी को उम्मीदवार बनाया है। कानपुर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।रमेश अवस्थी काफी समय से नाम सुर्ख़ियों में था , वह मूल रूप से फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं पर कानपुर में आर्यनगर में अपने निवास पर रहते हैं ।
रमेश अवस्थी कानपुर में हर साल में एक बार आम की दावत करते हैं जो काफी लोकप्रिय रही है है जिसमें देश के हर किस्म के आम मंगवाकर लोगों को खिलाते हैं।
आपको बतादें कानपुर के टिकट पर काफी सस्पेंस बना हुआ था मगर रविवार शाम को ही सांसद सत्यदेव पचौरी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भेजकर अपनी दावेदारी वापस ले ली थी। शायद उन्हें इसके पहले से संकेत मिल गए थे। उनकी दावेदारी वापसी के बाद ही छन-छनकर खबरें आने लगीं कि रमेश अवस्थी के टिकट की संभावना प्रबल है। रात में यह संभावना सच में बदल गई।