• Wed. Jan 28th, 2026

एटा के भाजपा प्रत्याशी का नामांकन कराने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विपक्ष पर बोला जमकर हमला

Report By : Rishabh Singh,ICN Network
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एटा लोक सभा से बीजेपी के उम्मीदवार राजवीर सिंह का नामांकन करवाने कासगंज जनपद की तीर्थ नगरी सोरों में पहुंचे। इस अवसर पर नामांकन सभा में बोलते हुये राजवीर सिंह ने कहा कि अबकी बार 400 पार और एटा में पांच लाख पार। उन्होंने कहा कि एटा लोकसभा की जीत टॉप फाइव में शामिल होगी। ब्रजेश पाठक ने नामांकन सभा में भाषण देते समय कहा कि कल्याण सिंह ने अपनी कर्म भूमि कासगंज को ही बनाया था। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए कल्याण सिंह ने अपनी सरकार को कुर्बान कर दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय टू जी स्पेक्ट्रम, कोयला, कॉमन वेल्थ गेम घोटाला हुआ था जिसमे इनके मन्त्री जेल के सींकचों में थे। मोदी जी के सामने भारत की ताकत को दुनिया के सामने रखना था और गरीब आदमी के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने का कम था। सपा के शाशन काल में स्कूलों को तबेला बना दिया गया था, आज स्कूलों की दशा सुधरी है। कहा मोदी सरकार में शौचालय, पीने का पानी जल जीवन मिशन के तहत दिया।

किसानों को सम्मान निधि दी, मेडिकल कॉलेज बनवाये। विपक्ष आकंठ भ्रस्टाचार में डूबा हुआ है। आज गुंडे माफिया पनाह मांग रहे है । सपा के लोग सपा के झंडा लगाकर कब्ज़ा करते घे। भाजपा के संकल्प पत्र में अगले 5 वर्ष तक निःशुल्क अन्न योजना व 70 साल से अधिक के बुजुर्गो को आयुष्मान योजना में शामिल किया है।
राजवीर सिंह ने पूरा जीवन सेवा में लगाने का काम किया है। वोट आप राजवीर सिंह को दोगे ब्रजेश पाठक निःशुल्क आपके चरणों की सेवा करेगा। हमारे पास मोदीजी की गारंटी है। एटा में एकतरफा वोट कमल पर डालकर राजवीर सिंह को जिता देना। ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष भ्रस्टाचार के दलदल में डूबा हुआ है, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में हाशिये पर है, एटा लोक सभा के चुनाव में प्रचंड बहुमत से राजू भैय्या जीतेंगे और ये मोदी जी की गरीब कल्याण योजनाओं की जीत है, जन जन की जीत है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)