Report By : Rishabh Singh,ICN Network
उत्तर प्रदेश के एटा में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 2 बच्चियां समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए। परिवार दिल्ली से मैनपुरी शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।
हादसा पिलुआ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 91 के सुन्ना नहर पुल पर हुआ। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड तेज थी, तभी ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे हादसा हो गया। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां 4 लोगों की मौत हो गई।
मरने वाले सभी मूल रूप से मैनपुरी के रहने वाले थे। इनकी पहचान सथिनी दलितपुर के कुलदीप (21), नित्या (1) और आराध्या (6) और व्यूति कलां के गुलशन (23) के रूप में हुई है। कुलदीप की 7 दिन बाद यानी 25 अप्रैल को शादी थी।
आराध्या और नित्या कुलदीप की भतीजी थीं। जबकि गुलशन कार का ड्राइवर था। दोनों बच्चियों के पिता रवि, उनकी मां रंजना और भाई आदित्य और विष्णु घायल हो गए ।
SSP राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ड्राइवर को नींद आने से भीषण हादसा हुआ है। इसमें दो बच्चियों समेत 4 की मौत हुई है। पांच लोग घायल है। जिसमें तीन की हालत गंभीर है। जिनको मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है। यह सभी लोग दिल्ली से मैनपुरी जा रहे थे। सभी लोग मैनपुरी के रहने वाले थे। दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। मरने वालों में गुलशन और कुलदीप दो युवक भी है। कुलदीप की 25 अप्रैल को शादी होनी थी। उसी में शामिल होने सभी जा रहे थे।