Report By : Umesh Chandra Fatehpur (UP)
यूपी के फतेहपुर में खेत में लगे टमाटर की फसल को बकरी चर रही थी। जिसको लेकर पड़ोसी से विवाद होने पर दोनों पक्ष के बीच जमकर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से एक दूसरे पर हमला किया गया।मारपीट में एक ही परिवार के पिता पुत्री सहित चार लोगों को आयी गंभीर चोंटे है। घायलों को परिजनों ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं दो लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
उलाहना देने पर दोनों पक्ष आये आमने सामने गाली गलौज के बाद चटकीं लाठियां
जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के मवैया गांव के रहने वाले मोहनलाल की बकरी पड़ोसी के खेत में लगी टमाटर की फसल को खा रही थी।जिसको देखकर पड़ोसी ने अपने परिवार के साथ मिलकर मोहनलाल से शिकायत किया तो दोनों पक्ष में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर पड़ोसी ने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से मोहनलाल,,रामबाबू भाई और बेटी शिवांगी व भतीजी शालनी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
चटकती लाठियों के बीच ग्रामीणों ने कराया बीच बचाव
मवैया गांव में बकरी के टमाटर खाने पर हुवे विवाद में जब पड़ोसियों ने मारपीट करते दोनों पक्षों को देख तो चटकती लाठियों को रोककर बीच बचाव कराया और दोनों पक्षों को शांति पूर्वक मामला निपटाने की बात हुई लेकिन समझौता करने के दौरान ही फिर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी तो ग्रामीणों ने फोन से पुलिस को मामले की जानकारी दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची और दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के निर्देश दिए और पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए CHC में भर्ती की जंहा से डॉक्टर ने दो घायलों की हालत को नाजुक देखते हुवे रेफर कर दिया वंही दोनों घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।