कानपुर पुलिस की गस्त और पेट्रोलिंग का अपराधिक प्रवत्ति के लोगों को बिल्कुल भी भय नहीं है जहां चौकी से चन कदम की दूरी पर एक युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक दुकानदार पर चाकू से हमला कर फरार हो गए
दरअसल कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के परेड स्थित नवीन मार्केट में राजू फुटवियर के मालिक राजू पर उनके ही कर्मचारी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से प्रहार कर दिया और सभी मौके से फरार हो गए वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दुकानदार को उर्सला हॉस्पिटल भेज दिया है जहां पर उनकी हालत नाज़ुक बनी है।
इस घटना के संबंध में एडीसीपी पूर्वी लखन सिंह ने बताया कि दुकान मालिक राजू मोटे उर्फ राजकुमार ने एक कर्मचारी को कुछ दिन पहले अपनी दुकान में काम कर रखा था किसी बात पर कर्मचारी से कहा सुनी हो गयी थी उसके बाद कर्मचारी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रात करीब 9 बजे राजू पर चाकू से कई वार कर दिए और फरार हो गए जिसके लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।