Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)
लखनऊ के बीकेटी में चंद्रभान गुप्त कृषि महाविद्यालय के फॉर्म में लगी अरहर के खेत में मिले कई दिन पुराने मानव के सिर व कुछ अवशेष अरहर काट रहे मजदूर ने स्कूल प्रशासन को अवशेष मिलने की सूचना दी ।
मौके पर पहुंची बीकेटी पुलिस सहित एडीसीपी जयप्रकाश द्विवेदी मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम कर रही अवशेषों की जांच शुरू की ।मिले अवशेषों को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।मामला बीकेटी थाना क्षेत्र के चंद्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय के फॉर्म में लगी अरहर के खेत का है ।