• Sun. Jan 25th, 2026

गठबंधन के प्रत्याशी ने नामांकन किया दाखिल,सपा विधायक बड़ी मिन्नतों के बाद बने प्रतावक

Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर मे आज पूर्वाहन के समय कांग्रेस मुख्यालय तिलक हॉल से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन कराने के लिए एक जुलूस की शक्ल में निकलें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश दिख रहा था।

कचहरी में जब कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा नामांकन कराने के लिए अंदर जाने लगे तो उनके होश उस समय उड़ गएं जब यह पता चला कि सपा विधायक अमिताभ बाजपेई (जो उनके प्रस्तावक हैं) वो आये ही नहीं। फिर क्या था आलोक मिश्रा ने फोन पर ही मिन्नतें करने लगें। की आप आईये आप हमारे प्रस्तावक हैं आप आइए, आप जरूर आइए। आलोक ने यहां तक कहा कि आप नही आएंगे तो हम जा रहे है हम कल नामांकन कराएंगे। इसके बाद सपा विधायक अमिताभ बाजपेई निर्वाचन अधिकारी कक्ष में आलोक मिश्रा के साथ खड़े नजर आएं।
इस घटना को लेकर कानपुर के राजनीतिक क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं है। और कांग्रेस प्रत्याशी का सपा विधायक से फोन पर मिन्नतें करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
कमाल का चुनाव हो रहा है कानपुर में।

पुलिस अधिकारी नामांकन दाखिल करने आए इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी अलोक मिश्रा को ही नहीं पहचान पा रहे थें।
पुलिस अधिकारी – आप प्रस्तावक नहीं हैं अंदर नहीं जा सकते
आलोक मिश्रा- भाई साहब मैं प्रत्याशी हूँ।
इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा जमीन पर बैठ गएं और पुलिस अधिकारियों से उनकी कुछ देर तक बहस होती रही, बाद में पुलिस अधिकारियों ने मामला पूरा समझने के बाद आलोक मिश्रा को प्रस्तावकों के साथ अंदर जाने दिया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)