Report By : Rishabh Singh,ICN Network
अखिलेश यादव ने मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कहा,बीजेपी के लगातार अबकी बार 400 पर के दावे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने आपसे पहले चरण के बाद जो भाषा बदली है और भारतीय जनता पार्टी का चाहे वह नेतृत्व हो और चाहे छोटा कार्यकर्ता हो उनकी किस तरीके से भाषा बदली है मुझे उम्मीद है कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल हो रहा है चुनाव आयोग उन पर शक्ति करेगी चुनाव आयोग कोई न कोई कार्रवाई ऐसी लीडर्स पर करेगा जो चुनाव का ध्यान किसी और तरफ ले जाना चाहते हैं। उनके भाषणों पर हार का रुझान दिखाई दे रहा है अगर हार ना रहे होते तो यह भाषा होती और जिन्हें 400 पर का नारा देना था वह आज क्या कह रहे हैं जिन्होंने 400 पर का नारा दिया उनकी भाषा क्या है तो इसका मतलब यह है कि कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के अंदर घबराहट है किसान नौजवान व्यापारी और आम जनता इनके खिलाफ मतदान करने जा रही है।
मां की बात नहीं होगी अब संविधान की बात होगी संविधान बचेगा तो हमारे आपके अधिकार बचेंगे संविधान बचेगा तो हमें आपका मान सम्मान बढ़ेगा यही संविधान है जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने दिया वह हमें संजीवनी देता है यह भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं संविधान को बदलना चाहते हैं जो लोग संविधान बदलना चाहते हैं उन्हें जनता इस बार बदल देगी,
पहले चरण जैसा ही चुनाव दूसरे चरण का होगा जैसे पहले चरण में लोगों ने मतदान किया है भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ दूसरे चरण में वैसा ही मतदान होने जा रहा है
मंत्री रघुराज प्रताप के आरक्षण वाले बयान पर बोले अखिलेश मेरी जानकारी में नहीं है।
सच्चाई तो यह है की अर्थव्यवस्था का पूरा सत्यानाश अगर किसी ने किया तो भारतीय जनता पार्टी ने अर्थव्यवस्था में केवल इतना ही हम समझते हैं कि जिस समय किस की आय दोगुनी होगी रोजगार भी बढ़ेंगे नौकरी भी बढ़ेगी हमारी अर्थव्यवस्था और तेजी से रफ्तार से बढ़ेगी और जो सपना दिखाया था मेक इन इंडिया का उसे मेक इन इंडिया नहीं हुआ कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए किसी और दिशा में हमारी अर्थव्यवस्था को ले गए जब तक यहां कारखाने उद्योग नहीं लगेंगे और किस कुशल नहीं होगा तब तक हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं हो सकती।