• Thu. Jan 29th, 2026

सांसद के कैमरामैन को लूटा, लुटेरों पर 25 – 25 हजार का इनाम घोषित

Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
अकबरपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार देवेंद्र सिंह भोले के कैमरामैन से मंगलवार रात दो लुटेरों ने लूटपाट की है। जिसपर पुलिस ने चौबीस घंटों के अंदर आरोपियों की पहचान कर टीम गठित कर दी है दरअसल थाना नवाबगंज क्षेत्र के पहलवानपुर का पुरवा निवासी राहुल कश्यप भाजपा सांसद कैमरामैन हैं मंगलवार रात करीब साढ़े बारह बजे वह सांसद के कार्यालय से अपने घर जा रहे थे।

चिड़ियाघर के पास सरस्वती ज्ञान मंदिर के पास पैदल आ रहे दो बदमाशों ने उन्हें रोकने के साथ पन्नी ओढ़ाकर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उनसे पर्स व दो मोबाइल लूट लिए। पर्स में पांच हजार रुपये और व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। डीसीपी ने बताया कि बदमाशों की शिनाख्त में एक अरुण उर्फ विंगो है, जो लल्लनपुरवा का रहने वाला है। दूसरे बदमाश की पहचान विष्णुपुरी निवासी अमित गौतम के रूप में हुई है। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)