Report By : Sachin Yadav Etah
एटा में खारे पानी कि समस्या को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव वाहिष्कार का ऐलान किया है ।जलेसर विधानसभा की ग्राम महानमई के लोगों ने मतदान का वाहिष्कार किया है। इससे पहले भी ग्राम पंचायत सकरौली की जनता भी मतदान वहिष्कार पर डटे हुए हैँ। ग्रामीणों ने गांव के बाहर बैनर लगाकर चुनाव का वाहिष्कार किया ग्रामीणों ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व क्षेत्रीय सांसद और विधायक के साथ अधिकारी खारे पानी से निजात दिलाने का वायदा करके गए थे।
चुनाव के बाद से आज तक किसी ने भी इन गाँवो की ओर मुड़कर नहीं देखा और ग्रामीणों को बच्चों और महिलाओं को कोसों दूर से पानी ढो कर लाना पड़ रहा है और यहाँ के लोग अनदेखी का शिकार हो रहे हैँ। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि घंटों लाइन में लगने के बाद भी बड़ी मुश्किल से पीने के लिए एक दो बाल्टी पानी मिल पाता है। और पूरा दिन पानी के लिए लाइन में लगे ही निकल जाता है।