Report By : Rishabh Singh,ICN Network
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार मई को गुमटी गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद शुरू होने होने वाले रोड शो की वजह से चार घंटे फर्रुखाबाद रूट पर ट्रेन संचालन बंद रहेगा। पुलिस कमिश्नर कार्यालय की ओर से इससे संबंधित पत्र रेलवे को दिया गया है।
पत्र पर रेलवे ने किया अमल गुमटी और जरीबचौकी रेलवे क्रासिंग चार घंटे खुली रहने की वजह से कालिंदी एक्सप्रेस, लखनऊ-जयपुर, छपरा सहित पांच-छह ट्रेनों का संचालन बाधित होगा। रेलवे ने इस पत्र पर अमल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आज जारी होगा नोटिफिकेशन डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने पुलिस से पत्र मिलने की पुष्टि की है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि संचालन बाधित होने का शुक्रवार यानि की आज नोटीफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।