Report By : Rishabh Singh,ICN Network
दिवगंत एक्ट्रेस नरगिस दत्त बेटे और एक्टर संजय दत्त ने उनकी डेथ एनिवर्सरी पर मां को याद किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मां नरगिस के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। संजय दत्त ने लिखा है कि मां आप भले ही मेरे साथ नहीं हैं, लेकिन आपकी मौजूदगी हमेशा आस-पास ही है।
संजय दत्त ने लिखा कि उनके दिल में आज भी मां की यादें जीवित हैं। बता दें, कैंसर की वजह से 3 मई 1981 को 51 साल की उम्र में मशहूर अभिनेत्री नरगिस का निधन हो गया था। संजय दत्त की डेब्यू फिल्म ‘रॉकी’ की रिलीज से ठीक तीन दिन पहले उनकी मृत्यु हो गई थी।
संजय दत्त ने मां नरगिस के साथ तीन फोटोज शेयर कीं। पहली फोटो में वो मां के बगल में खड़े हैं। इस वक्त संजय तीन-चार साल के रहे होंगे। दूसरी और तीसरी फोटो कैंडिड है। इसमें वो अपनी मां की बात सुनते दिखाई दे रहे हैं। जाहिर है कि संजय दत्त अपनी मां से बहुत क्लोज थे। हालांकि उनकी मौत के वक्त संजय ड्रग्स के शिकंजे में थे।
नरगिस ने महज 6 साल के उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म तलाशे हक से की थी। इसके बाद वे 14 साल की उम्र में निर्देशक महबूब खान की फिल्म तकदीर में नजर आई।
इन्होंने 1940 और 1950 के दशक में कई हिंदी फिल्मों में काम किया, जैसे बरसात, अंदाज, आवारा, दीदार, श्री 420, चोरी चोरी। नरगिस और राजकपूर ने 16 फिल्मों में एक साथ काम किया। उनकी और राज कपूर की जोड़ी खूब चर्चा में रही।