Report By : Umesh Chandra Fatehpur (UP)
यूपी के फतेहपुर में सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि अब तो नौबत मारपीट तक आ गई।जहां शिक्षा का मंदिर स्कूल परिसर में आखड़ा बन गया।एमडीएम में घपलेबाजी का आरोप लगाते हुए शिक्षकों के दो गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गई।जिसको वीडियो स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।मारपीट का वीडियो किसी शिक्षक ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
बच्चो के मध्यान भोजन में भ्रटाचार बटवारे को लेकर मारपीट
जिले के खागा तहसील के कस्बे में जनहितकारी इंटर कालेज में बीते दिनों स्कूली बच्चों को दी जाने वाले भोजन एमडीएम में घपलेबाजी को लेकर हुए विवाद में स्कूल परिसर में शिक्षकों के दो गुट में विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई।मारपीट का पूरा वाक्य स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।इस मामले में बताया जा रहा है कि आपसी गुटबाजी को लेकर शिक्षक अरुण कुमार पटेल, संदीप कुमार व संदीप यादव के बीच हुई मारपीट एमडीएम में हुए घपलेबाजी के कारण हुआ है।
MDM की घपलेबाजी पर बहस के बाद हुई मारपीट
एमडीएम का कार्य देख रहे सुनील यादव ने कहा कि वह 12 अप्रैल से एमडीएम की जिम्मेदारी देख रहे है।उसके पहले जिन शिक्षकों के एमडीएम की जिम्मेदारी रही है उन लोगों ने इसमें घपलेबाजी किया है।शिक्षक संदीप कुमार ने अरुण कुमार पटेल पर आरोप लगाया कि उनके साथ अपशब्द कहे जिसका विरोध अन्य शिक्षकों ने भी किया।
BSA ने मामले पर डाला पर्दा बताया आपसी विवाद
इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक पंकज यादव ने बताया कि एमडीएम का कोई विवाद सामने नही आया है आपसी विवाद बताया जा रहा है।इस मामले में जांच टीम गठित कर दिया गया है।स्कूल परिसर के अंदर मारपीट का यह मामले 4 दिन पहले का है।जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी शिक्षकों पर कार्यवाही होगी।