• Sun. Feb 23rd, 2025

जलशक्ति मंत्री महोबा की चुनावी जनसभा में बोले मोदी के रहते संविधान बदलने की किसी की नही है हैसियत

Report By: SHARIK NAWAZ MAHOBA-UP
पांचवें चरण में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख 20 मई नजदीक आ रही है वैसे ही सत्ता दल के बड़े नेता एक-एक कर इस हमीरपुर लोकसभा में प्रचार अभियान को गति दे रहे हैं। आज महोबा जनपद में पहुंचे प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करते हुए पूर्व से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की न केवल अपील की बल्कि सरकार की योजनाओं को बताकर आमजन को भाजपा के पाले में करने की जबरजस्त कोशिश की गई। यही नहीं उन्होंने इस मौके पर इंडिया गठबंधन पर प्रहार कर कहा कि बीजेपी सरकार में संविधान को कोई खतरा नहीं है,पिछड़ों, दलितों गरीबों का इसी सरकार ने सम्मान है। साथ ही ममता बनर्जी पर भी कटाक्ष किया है तो वही 400 पार में यूपी की 80 सीटें जीतने का दावा भी प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ने किया है।

हमीरपुर लोकसभा सीट के दायरे में आने वाले महोबा जनपद में भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के लिए जनसभा करने उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह महोबा जनपद के महोबकंठ में हेलीकॉप्टर से पहुंचे। जहां मंच पर बीजेपी के पदाधिकारी सहित मौजूद विधायक, एमएलसी ने फूल माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजा बुंदेला भी मौजूद रहे। मंच से मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार में गरीबों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का दरवाजा खुला है। वह बुंदेलखंड जो बूंद बूंद पानी के लिए परेशान था आज घर घर शुद्ध पीने का पानी पहुंच रहा है। तो वहीं बांधों के माध्यम से खेत में भी सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल पा रहा है। यहां की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम पीएम मोदी ने किया है। ऐसे में आप सबका कर्तव्य है कि इस चुनाव में 400 पार के मिशन को अपने एक एक वोट से पूरा करें। उन्होंने हमीरपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के लिए वोट करने की अपील मौजूद जनता से की है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी वार्ता की और इंडिया गठबंधन पर सीधा हमलावर हुए है। विपक्ष के संविधान और लोकतंत्र को बदलने के आरोप में उन्होंने कहा कि मोदी जी के रहते हुए ये किसी की हैसियत नहीं है कि कोई संविधान को बदल सकेगा, जबकि मोदी जी के आने के बाद से ही पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय में दिया गया। यही नहीं आजादी के बाद से पिछड़ों को मंत्रिमंडल में सबसे अधिक मौका पीएम मोदी ने दिया है। पिछड़े, गरीबों और दलितों का सम्मान मोदी जी के हाथों में है, जबकि सपा और बसपा को आपने देखा है 2014 के पहले कांग्रेस को भी देखा। कांग्रेस सरकार में शंकराचार्य की गिरफ्तारी की गई राम को नहीं माना रामसेतु को नहीं माना। भ्रष्टाचार कर भारत को पाकिस्तान के बराबर लाकर खड़ा कर दिया था, लेकिन अब मोदी के नेतृत्व में गरीबों को पक्के मकान मिल चुके हैं उनका खुद का अकाउंट है आवास है। वर्तमान जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन लाभ पा रहे है।

वहीं पाकिस्तान मंत्रालय द्वारा चुनाव में पाकिस्तान का नाम लिए जाने पर किए गए एतराज पर पलटवार कर कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को हमारे देश में क्यों भेजता है और बॉर्डर पर हमें डिस्टर्ब किया जाता है। उनकी आतंकवादी गतिविधियां वहां से संचालित होती हैं। 2014 के पहले वहां बम फटते थे कम से कम अब शांति तो है। वहीं ममता बनर्जी के NRC, CAA को खत्म करने के बयान पर उन्होंने कहा कि ममता का यहां कुछ नहीं है। भाजपा राष्ट्रीय और गरीब हित में काम करेगी। 400 पार में यूपी की 80 की 80 सीटें जीतने का दावा भी जल शक्ति मंत्री ने किया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *