Report By : Rishabh Singh, ICN Network
कानपुर में ग्वालटोली के अहिराना में नंदन की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया हैं। तीनो को जेल भेज दिया गया । साजिश में शामिल एक भाई अभी फरार है। इसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है ।आरोपियों ने पारिवारिक विवाद में हत्या की बात कबूल की है। पुलिस ने खून से सना पत्थर भी बरामद कर लिया है। डीसीपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने का ऐलान किया है ।
आपको बता दें अहिराना निवासी योगेश कुमार उर्फ नंदन (25) की शुक्रवार देर रात पत्थर से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने पिता मुन्ना लाल वाल्मीकि की तहरीर पर चचेरे भाइयों अतुल, आदर्श उर्फ कृष्णा पर हत्या करने व धीरेंद्र पर षड़यंत्र के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की थी। ग्वालटोली पुलिस ने धीरेंद्र को शुक्रवार रात ही पकड़ लिया था।
डीसीपी सेंट्रल आर एस गौतम ने बताया की पूछताछ के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई थी । सूचना के बाद अन्य दो आरोपियों को लाल इमली चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । आवश्यक वैधानिक कार्यवाई कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।