Report By : Rishabh Singh, ICN Network
मथुरा में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई । मतगणना मंडी समिति में बनाए गए काउंटिंग स्थल पर हो रही है। यहां 5 विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग पंडाल बनाए गए हैं। सबसे पहले बैलेट वोट गिने जा रहे हैं। मथुरा में गिनती 35 राउंड तक होगी। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल लगाई गई हैं। यहां रुझान 9 बजे से आने शुरू हुए । परिणाम तकरीबन 5 बजे शाम के बाद आयेगे।
12वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है। भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी 1,34,938 वोटों से आगे चल रही है। उन्हें 210756 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के मुकेश धनगर को 75818 और बसपा के सुरेश सिंह को 75068 वोट मिले हैं।
11वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है। भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी 1,28,270 वोटों से आगे चल रही हैं। उन्हें 195581 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के मुकेश धनगर को 67311 और बसपा के सुरेश सिंह को 68250 वोट मिले हैं।