Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
आगरा में ट्रैफिक पुलिस ने पिछले 5 दिन में एक करोड़ रुपये से ज्यादा चालान किए हैं। 10 हजार वाहनों के चालान किए गए हैं। शहर में 15 दिन तक ट्रैफिक अभियान चलाया जाएगा। नो हेलमेट, नो सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों के सबसे ज्यादा चालान किए गए हैं।
अभियान की शुरुआत के पहले दिन 2425 चालान काटे गए, वहीं शनिवार और रविवार को 7820 चालान काटे गए। अब तक 10, 442 चालान काटे गटे गए। जिसमें सबसे अधिक संख्या 4222 रविवार को रही है। वाहनों पर लगे स्लोगन, हूटर, ब्लैक फिल्म बताई जा रही है। चालान होने के बाद भी उल्लंघन करने वालों के वाहनों को सीज किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी चालान किए जा रहे हैं।
ट्रैफिक पुलिस के एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि ऐसे वाहन चालक भी शामिल हैं, जिनके दो से अधिक बार चालान काटे गए हैं। सबसे अधिक चालान जेब्रा कॉसिंग और बिना हेलमेट के काटे गए हैं। हेलमेट नहीं लगाने, ट्रिपलिंग व नो पार्किंग और जेब्रा क्रॉसिंग पार करने पर भी चालान काटे गए हैं। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट, नंबर प्लेट और जरूरी दस्तावेज के अभाव में चालान कटवा रहे हैं। 10 हजार से ज्यादा चालान के एक करोड़ रुपये से ज्यादा के चालान किए गए हैं।