Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी वाराणसी पहुंचीं। फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा भी उनके साथ दिखे, नीता कहा- आज मैं अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण भगवान को अर्पित करने यहां आई हूं। बेटे अनंत की इच्छा थी कि मैं खुद बाबा विश्वनाथ को कार्ड अर्पित कर निमंत्रण देने जाऊं।
बाबतपुर एयरपोर्ट से नीता अंबानी को सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच काशी विश्वनाथ मंदिर ले जाया गया। उन्होंने मंदिर में बाबा को कार्ड अर्पित किया। इसके बाद पूजा-अर्चना की। बाबा का श्रृंगार किया। आम दर्शनार्थियों से मिलीं और हर-हर महादेव का जयघोष किया।नीता अंबानी ने एक कार्ड मुकेश अंबानी की तरफ से और दूसरा राधिका मर्चेंट के परिवार की तरफ से बाबा को अर्पित किया। दोनों कार्डों को काशी विश्वनाथ न्यास में रख दिया गया।
नीता अंबानी ने कहा- बेटे अनंत की इच्छा थी कि मैं स्वयं बाबा विश्वनाथ को कार्ड देने जाऊं, इसलिए आज आई हूं। अनंत भी बाबा का आशीर्वाद लेने पहले आ चुके हैं। आज की विशेष पूजा में उन्होंने परिवार की सुख-समृद्धि के साथ पूरे संसार के कल्याण की कामना की।उन्होंने कहा- गंगा मां और बाबा भोलेनाथ सभी देशवासियों को खुश रखें। बाबा के दर्शन और भव्य रुद्राभिषेक से मन गदगद हो गया।
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने काशी विश्वनाथ धाम में नीता अंबानी का स्वागत किया। उन्हें अतिथि कक्ष तक ले गए और मंदिर के बारे में जानकारी दी। मंदिर में प्रवेश करते समय नीता अंबानी ने कहा- मैं कई साल पहले काशी विश्वनाथ आई थी। अब तो सब कुछ बदल गया है। नीता अंबानी करीब 20 मिनट तक मंदिर के अंदर रहीं। इसके बाद जब वह बाहर निकलीं, तो भीड़ को देखकर गदगद हो गईं। गेट नंबर-4 पर उन्होंने दोनों हाथ उठाकर हर-हर महादेव का जयघोष और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को होगी। इससे पहले परिवार के सदस्य प्रमुख स्थलों पर आमंत्रण देने पहुंच रहे हैं। शादी के आयोजन 3 दिन तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित होंगे।