Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव में छह महीने पहले हुई एक हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर बीजेपी विधायक अभिजीत सांगा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इस हत्या की जांच कर रही ग्वालटोली पुलिस ने मृतक के सगे भाई शिवा निषाद को हत्यारोपी मानकर हिरासत में ले लिया था। विधायक सांगा का आरोप है कि पुलिस शिवा निषाद को बेगुनाह होते हुए भी फंसा रही है और थाने के दरोगा ने उससे 50 हजार रूपए की मांग की थी।घटना के विरोध में विधायक सांगा अपने काफिले के साथ ग्वालटोली थाने पहुंचे और वहां हंगामा शुरू हो गया। विधायक और उनके समर्थकों ने थाने के गेट पर बैठकर नारेबाजी की। विधायक सांगा का कहना है कि कुछ पुलिस अधिकारी निर्दोष को अपराधी बनाकर योगी सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कानपुर पुलिस असली अपराधियों को पकड़ने के बजाय निर्दोष लोगों को फंसा रही है।
इस मुद्दे पर डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिवा निषाद वांछित और इनामी है। उन्होंने कहा कि विधायक जी को पूरी जानकारी नहीं है और पुलिस साक्ष्य के आधार पर ही कार्रवाई कर रही है। डीसीपी गौतम ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि कोई प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग करता है, तो उसे राजपत्रित अधिकारी से जांच कराने का भरोसा दिया जाएगा।इस घटना ने कानपुर में पुलिस और जनता के बीच विश्वास के मुद्दे को फिर से उजागर कर दिया है। विधायक सांगा की यह कार्रवाई और आरोप कानपुर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और शिवा निषाद को न्याय मिल पाता है या नहीं।