Report By : Ranu Anwar Raza Banda (UP)
बांदा जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र के खरौली गांव के पास बिल्डिंग मटेरियल से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गया। जिसमें एक वक्त की मौत हो गई है।
मामला कमासिन थाना क्षेत्र के खरौली गांव के पास का है। जहां आज बुधवार को एक ट्रैक्टर में बिल्डिंग मटेरियल का सामान गिट्टी सरिया सीमेंट लोड कर तिलौसा गांव छोड़ने जा रहे थे, तभी खरौली गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गया। जिसमें तीन लोग सवार थे, जिसमें सवार दो लोग कूद कर जान बचा लिया। वही एक युवक ओमप्रकाश पुत्र बिहारी लाल उम्र 27 वर्ष से निवासी कधाईपुर थाना कर्वी जनपद चित्रकूट गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर द्वारा देखते ही परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है। वही मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है।