Report By : SHWETA AGARWAL (ICN Network)
Chandauli : बीजेपी नेता की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा विजलेंस सिपाही को मारते – पीटते हुए जबरन गाड़ी में बिठाने का विडियो वायरल…
कार्रवाई के असमंजस में दिखी चंदौली पुलिस, सत्ता की हनक आई सामने, पांच घंटे पंचायत के बाद भी नहीं बनी बात, पुलिस अधिकारी मीडिया वर्जन देने से किया इंकार…
बीजेपी नेताओ की गुंडागर्दी खबरे आए दिन सामने आती रहती है पर आज की बात ही कुछ अलग है एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी नेता पुलिस वाले को जबरिया और मारपीट करते हुए गाड़ी में ले जा रहे है..ये है यूपी पुलिस जो सख्त से सख्त लोगों का इलाज कर देती है आरोपियो को दिन मे ही एनकाउंटर कर देती है पर आज ये पुलिस का हाल देखकर ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या यही है यूपी पुलिस की साख.
वही अखिलेश यादव ने भी बीजपी नेताओ पर सवाल खड़े किए है उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि –
भाजपा सरकार का ‘पुलिस के प्रति ज़ीरो टालरेंस’ का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण..अब क्या पुलिसवालों को एफ़आइआर लिखवाने भाजपा के मुख्यालय जाना पड़ेगा। बस यही दिन देखना बाक़ी था..
विजिलेंस विभाग के चालक और आरक्षी के साथ मारपीट के आरोप में अलीनगर थाना में बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी, समर्थक मदन चौहान और 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है..मारपीट, बंधक बनाने समेत गंभीर अपराधों की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है…ऐसे में बीजेपी नेता के लिए मश्किल बढ़ गई है…बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज किए जाने से समर्थकों में आक्रोश है…वहीं समर्थकों ने अवैध वसूली में संलिप्त भ्रष्ट कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है….
सूर्यमनी तिवारी का कहना है कि विजिलेंस कर्मी उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करते हैं. हालांकि पुलिस ने बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज किया है. इससे उनके समर्थकों में खासा आक्रोश है…सीओ आशुतोष ने बताया कि सूर्यमुनि तिवारी समेत 3 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है……