Report By : Mayank Khanna (ICN Network)
भारतीय सेना ने शनिवार को जानकारी दी कि जम्मू के कुपवाड़ा में घुसपैठ की एक कोशिश को विफल कर दिया गया है। इस कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। श्रीनगर में मौजूद चिनार कोर ने एक्स पर बताया कि शुक्रवार को कुपवाड़ा के गुगालधर में सेना और पुलिस ने एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो एक गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया। सूचना मिली थी कि कुपवाड़ा में घुसपैठ का प्रयास हो रहा था। इसके बाद चिनार कोर ने अपडेट देते हुए बताया कि ऑपरेशन गुगालधर के तहत दो आतंकवादियों को neutralize किया गया है। इस दौरान युद्ध जैसे सामान भी बरामद किए गए हैं। इलाके की तलाशी जारी है और ऑपरेशन आगे भी चलता रहेगा। सुरक्षा बलों ने कहा कि गुगालधर में सर्च ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर मुठभेड़ हुई। चिनार कोर के अनुसार, “04 अक्टूबर 2024 को, घुसपैठ की कोशिश के संबंध में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा के गुगालधर में संयुक्त अभियान शुरू किया। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधियों का सामना किया, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई। सैनिकों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई की।” यह घटना जम्मू और कश्मीर में हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान हुई है, जिनका पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर, और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को आयोजित हुआ था। चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे