Report By : Mayank Khanna (ICN Network)
अमेठी में शिक्षक सुनील कुमार और उनके परिवार की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। ये परिजन मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लखनऊ आए थे। इस मुलाकात में ऊंचाहार से विधायक डॉ. मनोज पांडेय भी मौजूद रहे, जिन्होंने पीड़ितों को सीएम आवास तक लाने का कार्य किया।
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार रात को अमेठी में शिक्षक सुनील, उनकी पत्नी पूनम और दो बेटियों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की शुक्रवार सुबह पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़ भी हुई, जिसमें उसे पैर में गोली लगी।
पुलिस कस्टडी में आरोपी ने एक दरोगा से पिस्तौल छीनकर फायरिंग की, जिसके बाद उसके खिलाफ धारा 109 बीएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई। अमेठी में चंदन वर्मा के खिलाफ दर्ज दो मुकदमे हैं और पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। रायबरेली न्यायालय में पुलिस आरोपी को पेश करके 14 दिन की रिमांड की मांग करेगी।
चंदन वर्मा को एसटीएफ ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक भी बरामद की। आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसका शिक्षक की पत्नी से प्रेम प्रसंग था, जिसके कारण उसने पूरे परिवार की हत्या की। शिक्षक सुनील और उनका परिवार शिवरतनगंज क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में किराए पर रह रहा था