• Mon. Feb 24th, 2025

उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में बारिश और घने कोहरे के लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया

Report By : ICN Network
उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. इस ठंड के बीच शनिवार को यूपी के 40 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बीते 24 घंटे में पश्चिमी यूपी के कई जिलों बारिश की बौछार भी पड़ी है. हालांकि शनिवार के बाद रविवार से फिर यूपी में कोहरे का कहर शुरू होगा. इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी देखी जाएगी

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार 28 दिसंबर को यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, बदायूं, रामपुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, झांसी, जालौन, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कुशीनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और सोनभद्र में हल्की-हल्की बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी हुआ है. इस दौरान गरज चमक के साथ व्रजपात की भी संभावना है

उत्तर प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण यूपी में अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस घट सकता है। इसके बाद, 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड में और वृद्धि होगी

अमौसी मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को यूपी के बहराइच में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जो 9.2 डिग्री सेल्सियस था। अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच था। पिछले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस का उछाल देखने को मिला है, और अब ठंड के बढ़ने का अनुमान है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *