• Wed. Jan 28th, 2026

मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा ने तीन थानाध्यक्ष हटाने की मांग की, वजह बताई गई

Report By : ICN Network
फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद मिल्कीपुर सीट पर सपा के उम्मीदवार हैं, जहां पांच फरवरी को उपचुनाव होगा

समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन थानाध्यक्षों को हटाने की मांग की। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को पत्र भेजकर कुमारगंज, इनायत नगर और खंडासा थानों के प्रभारियों (एसएचओ) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सपा ने आरोप लगाया कि मिल्कीपुर प्रशासन ने सपा समर्थकों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए और उन्हें परेशान किया

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को सपा के जिला महासचिव बख्तियार खान, जिला सचिव राम तेज यादव सहित 12 से अधिक पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इसके साथ ही सपा कार्यकर्ताओं को दिनभर हिरासत में रखने के बाद रात को रिहा किया जा रहा है। सपा के उम्मीदवार अजीत प्रसाद, जो मिल्कीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, ने आरोप लगाया कि पुलिस की यह कार्यवाही पूरी तरह से राजनीतिक साजिश का हिस्सा है

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि चुनाव की घोषणा के बाद से तीनों थानाध्यक्ष सपा कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रहे हैं और उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। विशेष रूप से, इनायत नगर के थानाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय, खंडासा के थानाध्यक्ष संदीप सिंह और कुमारगंज के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह पर चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के प्रयास का आरोप लगाया गया है

सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इन तीनों थानाध्यक्षों का तत्काल अयोध्या से तबादला करने की मांग की है। सपा की अयोध्या जिला इकाई के अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि पत्र की प्रति अयोध्या के जिला निर्वाचन अधिकारी को भी भेजी गई है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)