जनपद बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र की रहने वाली कैटरीना नाम की किन्नर पर जबरन लिंग परिवर्तन कर किन्नर बनाए जाने के मामले में आरोपी किन्नर धीरू प्रजापति उर्फ (कैटरीना) को अतर्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
कैटरीना का अतर्रा सीएससी में मेडिकल करा कर उसे जेल भेज दिया गया है,जनपद चित्रकूट के परसौजा गांव निवासी शांति देवी ने कोतवाली अतर्रा में तहरीर देकर बताया था कि उसके पुत्र शिवाकांत को 25 अप्रैल 2024 में किन्नर कैटरीना ने अगवा कर लिया था यातनाएं देकर लिंग परिवर्तन करा दिया था
उसका बेटा शिवाकांत अब (खुशबू)किन्नर के नाम से जाना जाता है उधर रूपा देवी ने तहरीर दी है थी कि 15 नवंबर को रेलवे फाटक के पास से किन्नर कैटरीना ने उसके पुत्र शिवम को अगवा कर चार दिन तक बंधक बनाकर पिटा गया, शिवम किसी तरह से उनके चुंगुल से छूट कर भागने में कामयाब रहा
उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई थी परिजनों ने किन्नर कैटरीना के खिलाफ अपहरण कर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की थी दोनों ही मामलों में अतर्रा कोतवाली पुलिस ने किन्नर कैटरीना को उनके घर के पास बिसंडा रोड से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस विवेचक शिवकुमार सिंह ने बताया कि पीढ़ी शिवाकांत उर्फ (खुशबू)की मेडिकल बोर्ड से कराई गई जांच की रिपोर्ट के आधार पर लिंक परिवर्तन का साक्ष्य मिला है कैटरीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है