• Thu. Feb 6th, 2025

कानपुर के सचेंडी में युवक की पीट-पीटकर हत्या, झगड़े में वारदात का शक, अधिकारी पहुंचे

Report By : ICN Network
कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के भौतिखेड़ा गांव में गुरुवार सुबह एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान 42 वर्षीय बाल गोविंद के रूप में हुई है, जो मूल रूप से औरैया जिले के थाना सहार के ग्राम लखना का निवासी था। वह पिछले एक साल से भौतीखेड़ा गांव में अपनी ससुराल में रहकर मजदूरी करता था और अपनी पत्नी तथा तीन बच्चों का पालन-पोषण करता था।

ग्रामीणों के अनुसार, मृतक शराब का आदी था और बीती रात उसके कुछ लोगों से झगड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह हत्या की वारदात सामने आई। गुरुवार सुबह उसका शव गांव के बाहर एक रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला, जिससे हड़कंप मच गया। शव के पास कोई और संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन शव की स्थिति से यह साफ था कि युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया था।

हत्या के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और उसकी पत्नी तथा बच्चे गहरे शोक में डूब गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।

पुलिस को हत्या के पीछे किसी करीबी का हाथ होने का शक है और इस संबंध में परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा। हत्या की वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में लोग चर्चा में हैं और इस अपराध के पीछे की सच्चाई जानने के लिए हर कोई उत्सुक है।

इस घटनाक्रम से साफ पता चलता है कि झगड़े के बाद यह हत्या का रूप ले सकता था। फिलहाल पुलिस मामले की गहरी छानबीन कर रही है और सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *