• Thu. Jan 29th, 2026

गाजियाबाद: इंदिरापुरम में युवती से जबरन बदसलूकी, कार में खींचने की कोशिश, लोगों ने पुलिस को बुलाया

Report By : ICN Network

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक युवती से जबरन बदसलूकी का मामला सामने आया। शुक्र बाजार चौक पर एक व्यक्ति ने युवती को जबरन कार में खींचने की कोशिश की। इस दौरान उसके साथ मौजूद महिला उसे रोकने का प्रयास कर रही थी, लेकिन आरोपी ने किसी की भी नहीं सुनी।

राहगीरों ने जब देखा कि युवती विरोध कर रही है और आरोपी जबरदस्ती कर रहा है, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस के मुताबिक, युवती नशे की हालत में थी और पूरी घटना की जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान करने और मामले की सच्चाई जानने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)