Report By : ICN Network
विकसित दिल्ली बजट-2025 के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के किसानों के साथ बैठक की। दिल्ली सचिवालय में आयोजित इस बैठक में किसानों की अपेक्षाओं और सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस संवाद का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को समझना, उनके सुझावों को बजट में शामिल करना और कृषि को बढ़ावा देना था, साथ ही देहात में विकास कार्यों को तेज करना भी प्रमुख था।
किसानों ने तालाबों के सौंदर्यीकरण, ग्राम सभा की जमीन का उपयोग, बिजली कनेक्शन, लाल डोरा बढ़ाना, आधुनिक सिंचाई पद्धतियां और केंद्र की योजनाओं का लाभ जैसी अहम बातें उठाई।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली बजट का प्रारूप तैयार करते समय किसानों की अपेक्षाओं और सुझावों को ध्यान में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान न केवल अन्नदाता हैं, बल्कि शहर के पर्यावरण को हरित और स्थिर बनाए रखने में भी अहम योगदान देते हैं। सरकार का प्रयास रहेगा कि किसानों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर आवश्यक कदम उठाए जाएं।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब दिल्ली में दोषारोपण करने वाली सरकार नहीं, बल्कि काम करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि जनता से संवाद दिखावे के लिए नहीं, बल्कि काम करने के उद्देश्य से किया जाता है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार गांवों की बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्यों को जल्द पूरा करेगी, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, और बिजली शामिल हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार किसानों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी और उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा।