Report By : ICN Network
ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान को रविवार तड़के सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया।
रहमान को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर उनकी स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। अस्पताल में उनकी ईसीजी और ईको जैसे कई टेस्ट किए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, एआर रहमान को एंजियोग्राम से भी गुजरना पड़ सकता है। एक स्पेशलिस्ट टीम उनकी देखभाल कर रही है।
अब तक रहमान के परिवार या उनके आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। पूरी जानकारी का इंतजार है।
लगभग एक महीने पहले ही, ए.आर. रहमान की अलग रह रही पत्नी सायरा रहमान की इमरजेंसी सर्जरी हुई थी, जिसमें उन्होंने अपने एक्स पति एआर रहमान को धन्यवाद दिया था।
सायरा के वकील द्वारा जारी बयान में कहा गया था, “कुछ दिन पहले, सायरा को मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और उनकी सर्जरी की गई थी। इस कठिन समय में उन्हें मिले समर्थन और चिंता के लिए वे आभारी हैं।”
ए.आर. रहमान और सायरा ने नवंबर 2024 में अपने 29 साल के विवाह के बाद अपने अलगाव की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था, “हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल तक साथ रहेंगे, लेकिन लगता है कि हर चीज का एक अंत होता है।”