Report By : ICN Network
गौतम बुद्ध नगर, 29 मार्च 2025 – जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए परिवहन विभाग सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. उदित नारायण पाण्डेय के नेतृत्व में दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 132, नोएडा के बस चालकों को यातायात नियमों के प्रति प्रेरित किया गया।
स्वरचित कविताओं और गीतों के माध्यम से बस चालकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का महत्व समझाया गया। चालकों को निर्देश दिए गए कि केवल उन वाहनों का उपयोग करें जिनके सभी प्रपत्र सही हों और सुरक्षा मानकों को पूरा करते हों।
डॉ. पाण्डेय ने बताया कि स्कूल के बच्चों को ऑटो और ई-रिक्शा से यात्रा कराना सुरक्षित नहीं है, क्योंकि इनमें ग्रिल और बंद बॉडी नहीं होती, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा, ओवरलोडिंग से भी हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
चालकों को हिदायत दी गई कि वे वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, ओवरस्पीडिंग से बचें और अन्य यातायात नियमों का पालन करें। यदि कोई चालक इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो इसकी जानकारी स्कूल प्रशासन और अभिभावकों को दी जानी चाहिए।
बच्चों को भी सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए, जैसे—बस से बाहर शरीर का कोई हिस्सा न निकालें, चढ़ते-उतरते समय पूरी सावधानी बरतें और सड़क पार करने से पहले पूरी तरह सतर्क रहें।
कार्यक्रम के दौरान पीपीटी प्रेजेंटेशन के जरिए सड़क दुर्घटनाओं के कारणों, यातायात नियमों, सड़क चिह्नों और ‘गुड समैरिटन लॉ’ पर चर्चा की गई। बस चालकों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया और सड़क सुरक्षा पर लघु फिल्म भी दिखाई गई।
इस कार्यशाला में 250 से अधिक चालक, परिचालक और सहायक शामिल हुए। सुरक्षित वाहन संचालन को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ चालकों को सम्मानित भी किया गया, साथ ही, सभी चालकों का दृष्टि और स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।