Report By : ICN Network
दिल्ली नगर निगम (MCD) के शाहदरा साउथ जोन में 609 जब्त गाड़ियों के गायब होने के मामले में एंटी करप्शन ब्रांच ने 10 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि इन गाड़ियों को बिना किसी टेंडर के बेचा गया, जिससे निगम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
जांच में यह खुलासा हुआ कि 2010 से 2021 के बीच जब्त की गईं 609 गाड़ियों को बिना टेंडर के बेच दिया गया। इनमें से 281 गाड़ियों को एक स्क्रैप डीलर को सौंप दिया गया, जबकि 328 गाड़ियों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है। इस मामले में MCD के 10 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17A के तहत जांच शुरू की गई है।
इस मामले में शाहदरा साउथ जोन के प्रशासनिक अधिकारी धीरज कुमार और दिनेश कुमार के खिलाफ जांच की अनुमति देने से मना कर दिया गया था, क्योंकि दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उनके विभागों से अनुरोध किया गया था, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। अब एंटी करप्शन ब्रांच ने इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है।
MCD अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने गाड़ियों को बिना किसी टेंडर के बेचा, जिससे निगम को वित्तीय नुकसान हुआ। जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।