Report By : ICN Network
महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें ई-मेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। ई-मेल में कहा गया है कि यदि उन्होंने ₹10 करोड़ नहीं दिए तो उनके पिता बाबा सिद्दीकी की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी। भेजने वाले ने खुद को ‘डी-कंपनी’ का सदस्य बताया और पुलिस से संपर्क न करने की चेतावनी दी। यह धमकी पिछले तीन दिनों में तीन बार भेजी गई।
पुलिस ने जीशान सिद्दीकी की शिकायत के आधार पर हत्या की धमकी और जबरन वसूली की जांच शुरू कर दी है। बांद्रा पुलिस ने जीशान का बयान दर्ज करने के लिए उनके आवास पर टीम भेजी है। पुलिस ने आईपी एड्रेस की जांच के लिए साइबर पुलिस से मदद मांगी है।
यह घटना जीशान सिद्दीकी के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि इससे पहले अक्टूबर 2024 में उनके पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या भी हो चुकी है। पुलिस इस नए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बना रही है।