• Mon. Jul 21st, 2025

इनकम टैक्स के नए बदलाव: टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी जानकारी

Report By : ICN Network

आयकर विभाग की ओर से हाल ही में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं, जिनका प्रभाव हर टैक्स भरने वाले व्यक्ति पर पड़ सकता है। यदि आप नियमित रूप से इनकम टैक्स भरते हैं या इस साल रिटर्न फाइल करने की योजना बना रहे हैं, तो इन नई अपडेट्स को समझना आपके लिए बेहद जरूरी है।

सरकार ने टैक्सपेयर्स को दो विकल्प दिए हैं – पुरानी टैक्स प्रणाली और नई टैक्स प्रणाली।
नई व्यवस्था में टैक्स दरें कम रखी गई हैं, लेकिन उसमें ज़्यादातर डिडक्शन्स और छूटें नहीं मिलतीं। वहीं, पुरानी प्रणाली में आप धारा 80C, 80D, HRA, LTA जैसी छूटों का लाभ ले सकते हैं।

अब यह टैक्सपेयर्स पर निर्भर करता है कि वे किस ढांचे को चुनते हैं। नई प्रणाली उन लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जिनके पास निवेश या कटौतियों का लाभ उठाने के ज्यादा विकल्प नहीं हैं।

इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए अब पैन कार्ड का आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी कर दिया गया है। अगर आपने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो जुर्माने की संभावना हो सकती है और आपकी रिटर्न फाइलिंग भी रुक सकती है।

सरकार अब आयकर रिटर्न की ऑनलाइन फाइलिंग को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए नया और सरल पोर्टल लॉन्च किया गया है, जहाँ से आप खुद भी रिटर्न फाइल कर सकते हैं। इसमें आय, टैक्स स्लैब, कटौतियाँ आदि की जानकारी भरना अब और भी आसान हो गया है।

नौकरीपेशा लोगों के लिए फॉर्म 16 बेहद जरूरी दस्तावेज़ है, जो कंपनी द्वारा जारी किया जाता है और जिसमें आपकी सैलरी व टीडीएस का पूरा ब्योरा होता है। रिटर्न फाइल करते समय इस फॉर्म की जानकारी को भरना ज़रूरी है, ताकि आय और टैक्स की गणना सही हो सके।

इनकम टैक्स को लेकर हर साल कुछ न कुछ परिवर्तन होते रहते हैं। ऐसे में, हर टैक्सपेयर्स के लिए यह ज़रूरी हो जाता है कि वह लेटेस्ट बदलावों से अपडेट रहे। सही जानकारी होने पर आप समय पर रिटर्न फाइल कर सकते हैं, गलतियों से बच सकते हैं और अनावश्यक जुर्माने से भी सुरक्षित रह सकते हैं।


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *